अगर घटनाओं पर पकड़ हो, सामान्य ज्ञान बढि़या हो, हिंदी-अंग्रेजी पर पकड़ अच्छी हो, न्यूज सेंस ठीक-ठाक हो.... तो आपके लिए अमर उजाला के साथ करियर बनाने का बेहतरीन मौका है. चयन होने के बाद आपको न सिर्फ पत्रकारिता की व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि एक साल तक प्रशिक्षण स्टाइपेंट भी मिलेगा. साल भर में कई सत्रों में पत्रकारिता के गुण सिखाए जाएंगे.
एक साल की ठोंक पीट का बाद जो पत्रकार सही आकार ले लेंगे, उन्हें अमर उजाला से पूर्णकालिक पत्रकार में जुड़ने का पुरस्कार भी मिलेगा. अगर आप भी पत्रकार बनने का दमखम रखते हैं तथा आपकी उम्र अधिकतम 23 साल है तो 300 शब्दों में एक निबंध लिखकर 30 अक्टूबर तक अमर उजाला को भेज दें. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेडिंग पर क्लिक करें. ताकत कलम की... जोश सच का
साभार- भड़ास4मीडिया
No comments:
Post a Comment