Monday, September 21, 2009

हिंदी का भविष्य और भविष्य की हिंदी

प्रिय मित्र,

भारतीय जनसंचार संस्थान का हिंदी पत्रकारिता विभाग 24 सितम्बर (गुरुवार) को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक मिनी ऑडिटोरियम में "हिंदी का भविष्य और भविष्य की हिंदी" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन कर रहा है. आप इस गोष्ठी में सादर आमंत्रित हैं.

गोष्ठी में सर्वश्री कमर वहीद नकवी, राहुल देव, श्रवण गर्ग, मधुसुदन आनंद और गोविन्द सिंह अपने विचार रखेंगे.


ईद और दशहरे की हार्दिक शुभकामनाओ सहित.

आपका,
आनंद प्रधान

No comments:

Post a Comment