Sunday, September 9, 2007

भोपाल में जरूरत है 3-4 सब-एडीटरों की

एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक को भोपाल संस्करण के लिए 3-4 योग्य सब-एडीटरों की जरूरत है।

अनुवाद और कॉपी संपादित करने की क्षमता जांचने के बाद नियुक्ति दी जाएगी।

शुरूआत के छह महीने प्रशिक्षु के तौर पर काम करना होगा और इस दौरान मात्र 6 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इच्छुक लोगों को अपने खर्च पर 12 सितंबर या बताई गई तारीख को भोपाल जाना होगा। एक दिन में टेस्ट और बाकी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी.

इच्छुक उम्मीदवार अविलंब संपर्क करें-

रीतेश
98116-86612

No comments:

Post a Comment